संपूर्ण भारत वर्ष नवरात्रि के रंग में रंगा हुआ है माँ जगदम्बे की आराधना के साथ-साथ सभी माँ को गरबा और रास गाडिया से रिझाने में लगे हैं। गुलाबी नगरी जयपुर में भी विभिन्न विभिन्न आयोजकों द्वारा विभिन्न स्थलों पर रास गरबा डांडिया का कार्यक्रम किया जा रहा है। एम इवेंट्स की तरफ से डांडिया महोत्सव 2025 का पहली बार आयोजन किया गया। जयपुर के ब्रह्मपुरी स्थित सुंदर लॉन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जहां का मुख्य आकर्षण रहे अभिनेता नील सीवाल और रैपर हुकुम म्यूज़िक। इन के अलावा अभिनेत्री प्रिया राजपूत और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रूप बाई सा भी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँची। कार्यक्रम का शुभ उद्घाटन जयपुर के हवामहल इलाके के विधायक और जयपुरवासियों के प्रिय जन प्रतिनिधि श्री बालमुकुंदाचार्यजी के कर कमलों से हुआ ।
नील सीवाल और हुकुम म्यूज़िक का हालिया रिलीज अर्जी भोलेनाथ का एक प्यारा सा सॉन्ग अर्जी जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया जिसकी लाइव परफॉरमेंस नील और हुकुम ने लोगों के मध्य की। कार्यक्रम में आने वाले लोगों में
डांडिया के अलावा अपने चहेते नील सिवाल के लिए काफी उत्साह देखा गया। जयपुर वालों का प्यार देखकर नील गदगद हो उठे आये हुए सारे दर्शकों को नील ने नवरात्रि के शुभकामनाएं दी ।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक और आयोजक निखिल साहू सिद्धार्थ अग्रवाल और सौरव ने बताया कि कहने को तो हम पहली बार डांडिया और गरबा का आयोजन कर रहे हैं लेकिन हमारा प्रयत्न यही है कि हम हर वर्ष इस तरह के कार्यक्रम दर्शकों तक पहुँचाते रहें।
28 सितंबर 2025 को जयपुर वासी हमेशा याद रखेंगे । इन के अलावा कार्यक्रम में सौरभ मेहरा हेमन्त खियानी कृष्ण छिपा और मनप्रीत सन्धु के साथ टीजीएल स्टूडियोज़ के प्रमुख लखन अग्रवाल भी मौजूद थे । कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए कई सरप्राइज़ लक्कीड्रा लजीज़ व्यंजन और बम्पर इनाम भी घोषित किए गये । कार्यक्रम का संचालन विख्यात उद्घोषिका हिताक्षी ने किया।