गीतकार डॉ.अवनीश राही लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

Lyricist Dr. Avnish Rahi honoured with Life Time Achievement Award

“जय भीम फाउंडेशन” के तत्वावधान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अलीगढ के जाने-माने गीतकार “डॉ. अवनीश राही” को “लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड” से सम्मानित किया गया। श्री राही को यह अवार्ड उनकी अब तक की साहित्यिक सेवाओं व सामाजिक गतिविधियों के लिए दिया गया है।

इस अवसर पर वर्ल्ड जय भीम फाउंडेशन के अध्यक्ष रोहिताश कुमार विक्की व पदाधिकारियों ने गीतकार

डॉ. अवनीश राही को फूल मालाएं पहनाकर, शॉल उढाकर तथा प्रतीक चिह्न देकर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। वहीं वर्ल्ड जय भीम फाउंडेशन के अध्यक्ष रोहिताश कुमार विक्की ने कहा कि गीतकार डॉ.अवनीश राही अलीगढ का वो नायाब हीरा हैं जो अलीगढ से मुम्बई तक अपने गीत, गजल, नज़्म, कविता, मुक्तक आदि काव्य की रोशनी बिखेर रहा है।

वहीं गीतकार डा. राही ने लोगों के विशेष अनुरोध पर अपनी कुछ चुनिंदा रचनाएं सुनाई। और इस “लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड” और सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

इस उपलब्धि के लिए वयोवृद्ध साहित्यकार अमर सिंह राही, सोनम अम्बेडकर, ऋतु सागर, शैलेन्द्र कुमार, मंजू रानी, प्रवेश कुमार, किशोरी लाल बौद्ध, गीतकार नवनीत सागर, पी.एस. सुमन, विशाल कुमार, अर्चना सागर सहित तमाम गणमान्य लोगों ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *