भारतीय फिल्म अभिनेत्री एवं निर्मात्री सुमन पांडे यूपी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के तीसरे संस्करण में शामिल हुई

कंजलोचना अभिनेत्री सुमन पांडे  यूपी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के तीसरे संस्करण में शामिल हुई और ट्रेड फेयर को अपने अंदाज में प्रमोट किया  एवं  यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की।

कंजलोचना अभिनेत्री सुमन पांडे योगी की जी तारीफ करते हुए कहती हैं कि ईश्वर के अंश बार-बार पृथ्वी पर अवतार नहीं लेते हमें योगी जी ये रूप में ईश्वर के अवतार मिले हैं इसलिए यूपी की जनता से मेरा खास निवेदन है कि अपने ईश्वर के अमूल्य अंश को संभाल कर रखें ऐसा व्यक्तित्व पूरे हिंदुस्तान में कोई नहीं है।

मिस  पांडे आगे कहती हैं कि जहां सारे लोग  कुर्सी को पाकर लालच  और भोगो में लिप्त  हो जाते हैं वही हमारे योगी आदित्यनाथ जी  कुर्सी के होते हुए भी कुर्सी का निजी तौर पर कोई अभिमान न होना उनके उच्चतर चरित्र का वर्णन करता है मेरी नजर में असली योगी वही हैं जो भोगो से दूर हैं।

आगे मिस पांडे कहती हैं कि मेरी यूपी की जनता से खास अनुरोध है कि कभी अपने पवित्र राजा का अपमान न करें और उनका जितना हो सके सपोर्ट करें और इस ट्रेड फेयर को अलौकिक बनाने में उनका सहयोग करें।

हालही में सुमन पान्डे की फिल्म kanjlochana hungama ott पर   रिलीज़ हुयी है ये फिल्म एक धार्मिक  फिल्म है जिसकी कहानी मथुरा और गोकुल में फिल्माया गया है।

आगे सुमन पांडे कहती हैं कि मैंने नहीं देखा कभी ऐसे किसी व्यक्ति को जिसके पास सब कुछ हो फिर भी किसी का मोह न हो असली भारत के संन्यासी तो हमारे पूजनीय योगी जी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *