सूरत। दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SGCCI) और दक्षिण गुजरात चैंबर ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट सेंटर के तत्वावधान में 10, 11 और 12 जनवरी 2025 को सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक सरसाणा स्थित सूरत इंटरनेशनल एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (SIECC) में तीन दिवसीय ‘सीटेक्स – सूरत इंटरनेशनल टेक्सटाइल एक्सपो-2025’ का आयोजन किया जाएगा।
SGCCI के अध्यक्ष विजय मेवावाला ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि यह टेक्सटाइल उद्योग की मशीनरी पर आधारित ‘सीटेक्स’ श्रृंखला का 11वां आयोजन है। इस एक्सपो का मुख्य उद्देश्य सूरत के टेक्सटाइल उद्योग को वैश्विक स्तर पर नई दिशा और गति प्रदान करना है। टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी और मशीनरी के इस प्रदर्शन का सीधा लाभ सूरत के विकासशील टेक्सटाइल उद्योग को मिलेगा। यह आयोजन विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो न केवल टेक्सटाइल उत्पादन में वृद्धि करेगा, बल्कि बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा।
प्रदर्शित होंगी नई और उन्नत मशीनरी
इस बार के ‘सीटेक्स’ में जापानी तकनीक से लैस 32 हेड वाली डिजिटल प्रिंटिंग मशीनरी का प्रदर्शन किया जाएगा। यह मशीन टेक्सटाइल इंडस्ट्री में लेटेस्ट और हाई-डिमांड प्रोडक्टिविटी तकनीक का उदाहरण है। इसके अलावा, ‘मेक इन इंडिया’ वॉटरजेट मशीन, हाई-स्पीड रैपियर मशीन, और शटल लूम विद सेवन शटल (4×4) जैसी अत्याधुनिक मशीनें पहली बार प्रदर्शित की जाएंगी। इनसे मूल्य-वर्धित कपड़े और शुद्ध सिल्क व सेमी-सिल्क वस्त्र तैयार किए जा सकेंगे।
वेल्वेट उत्पादन में आत्मनिर्भरता का प्रयास
एक्जीबिशन में वेल्वेट एयरजेट मशीनरी भी प्रदर्शित होगी, जो हाई-क्वालिटी वेल्वेट के उत्पादन को संभव बनाएगी। अभी तक यह वेल्वेट कोरिया से आयात की जाती थी। इसके साथ ही, विजिटर्स को इंटरैक्टिव सॉफ़्टवेयर की जानकारी भी दी जाएगी, जिससे रैपियर जैकर्ड मशीन के उत्पादन को लाइव देखा जा सकेगा।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
‘सीटेक्स-2025’ का उद्घाटन समारोह 10 जनवरी को सुबह 10:00 बजे आयोजित होगा। उद्घाटन के लिए माननीय केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर सूरत के जिला कलेक्टर डॉ. सौरभ पारधी विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
सभी वर्गों के उद्योगपतियों के लिए आकर्षण का केंद्र
इस आयोजन में एयरजेट, वॉटरजेट, और रैपियर जैसी आधुनिक मशीनरी के साथ टेक्सटाइल एंसिलरी, इलेक्ट्रॉनिक जैकर्ड, डोबी मशीन, वेल्वेट वीविंग मशीन, डिजिटल प्रिंटिंग मशीन, पोजीशन प्रिंटिंग मशीन, और फ्यूजिंग मशीन जैसे उपकरणों का भी प्रदर्शन होगा। यह आयोजन टेक्सटाइल उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।
उपस्थित रहेंगे टेक्सटाइल जगत के विशेषज्ञ
इस प्रदर्शनी में देशभर से टेक्सटाइल उद्योग से जुड़े प्रमुख व्यक्ति और प्रदर्शक शामिल होंगे। टेक्सटाइल मशीनरी और एंसिलरी के व्यापक प्रदर्शन के कारण 14 साल से कम उम्र के बच्चों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
सीटेक्स एक्सपो-2025 के आयोजन में चेयरमैन सुरेश पटेल और सह-चेयरमैन मयूर गोलवाला व रितेश बोडावाला ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह आयोजन सूरत के टेक्सटाइल उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक उल्लेखनीय प्रयास है।
Share this:
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on X (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to print (Opens in new window)
- Click to email a link to a friend (Opens in new window)